Sunday, April 20, 2025

एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रु. के करीब ‘देवा’, पहले दिन कितनी करेगी कमाई, शाहिद कपूर की फिल्म तोड़ेगी कौनसे रिकॉर्ड?

Share

मुंबई: एक्शन से भरपूर ट्रेलर और दमदार गानों के साथ, ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा ने दर्शकों को चौंका दिया है. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी है, तो फैंस के लिए यह एक शानदार मौका है अपनी सीट पहले ही बुक करने का. इस घोषणा के साथ ही मेकर्स ने एक जबरदस्त वीडियो जारी किया है, जिसमें शाहिद कपूर अपने बेहद दमदार और उग्र पुलिस ऑफिसर अवतार में नज़र आ रहे हैं.

जी हां, देवा की एडवांस बुकिंग अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है! आखिरकार, यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिर्फ दो दिन में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. एडवांस बुकिंग खुलने के बाद अब दर्शक इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर का सिनेमाघरों में अनुभव लेने के लिए अपनी सीट रिज़र्व कर सकते हैं. मेकर्स ने शाहिद कपूर का एक दमदार वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह एक खतरनाक, लेकिन करिश्माई पुलिस ऑफिसर के रूप में दिख रहे हैं. इस वीडियो ने फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है, जिससे यह तय हो गया है कि देवा एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने वाली है.

सैकनिल्क के अनुसार, ‘देवा’ ने एडवांस बुकिंग में ऑल इंडिया में 7755 शोज के लिए 31,280 टिकट सेल कर 77.23 लाख रुपये कमा लिए हैं. आंकड़ों की मानें तो फिल्म देवा 4 से 5 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने जा रही है. इससे पहले शाहिद की फिल्म जर्सी ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जिसका रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. वहीं, शाहिद की पिछली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया ने भारत में 8 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 14.04 करोड़ से ओपनिंग की थी.

रनटाइम- 2.36 घंटे

स्क्रीनकाउंट- 2250 नेशनवाइड

सर्टिफिकेट- U/A (16+)

बजट- 50 करोड़

डायरेक्टर- रोशन एंड्रयूज

मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित देवा एक जबरदस्त और धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म देवा की ओटीटी स्ट्रीम को लेकर कहा जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी.

Read more

Local News