राज्य के 2.88 करोड़ लोगों को एक साथ तीन महीने का राशन मिलेगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है
झारखंड के 2.88 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. राज्य के 2.88 करोड़ लोगों को एक साथ तीन महीने का राशन मिलेगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है. आगामी भीषण गर्मी और मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए – इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा आगामी भीषण गर्मी और मानसून की गंभीरता को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत 2.88 करोड़ राशन कार्डधारी लाभुकों को एक साथ तीन माह का राशन दिया जायेगा. राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ दिया जायेगा, ताकि आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए.