Dhanbad News : गायत्री परिवार संपन्न करायेगी वैवाहिक अनुष्ठान
Dhanbad News : एक जून को सामाजिक संस्था पंख एक नई दिशा द्वारा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह आमंत्रण विवाह स्थल, धैया में कराया जायेगा.. जोड़ों का वैवाहिक अनुष्ठान गायत्री परिवार विधिवत संपन्न करायेगी. यह जानकारी शिवम कॉलोनी(भूईंफोड़) में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था की सदस्याओं ने दी.उन्होंने बताया कि 26 मई को सभी जोड़ों को वैवाहिक जोड़ा दिया जायेगा. 31 मई को मेहंदी की रस्म एवं लेडीज संगीत का कार्यक्रम है. एक जून को 11 बजे सुबह टोटो से बरात निकाली जायेगी. विवाह में जोड़ों को गृहस्थी बसाने का सामान संस्था की तरफ से दिया जायेगा. सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए संस्था की पिंकी गुप्ता, सुषमा प्रसाद, नम्रता गुप्ता, गायत्री गुप्ता, सुधा गुप्ता, रेखा गोयल, बबिता सिंह, रंजना सिंह, कल्पना रंजन, नीतू मुस्कान, सुशीला ओझा, पूनम सिंह, मनीष गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता सक्रिय हैं.
लगेगा रक्तदान शिविर :
संस्था की सुषमा प्रसाद ने बताया कि एक जून को सामूहिक विवाह के दिन रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. एक तरफ शादी की रस्में होंगी, दूसरी तरफ लगे शिविर में लोग रक्तदान करेंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों के रक्त की जरूरत पूरी हो सके.