Thursday, January 23, 2025

एक्स पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स, सिंघम जैसी सख्त छवि, IPS अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बने CRPF के महानिदेशक

Share

 केंद्र सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी पर्सनेल मिनिस्ट्री ने दी. मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह वर्तमान में असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यरत हैं. गृह मंत्रालय द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव किए जाने के कुछ दिनों बाद ही उनकी नियुक्ति की गई है.

18 जनवरी को जारी एक आदेश में निदेशक साक्षी मित्तल ने कहा, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जी पी सिंह को सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने की डेट से वेतन मैट्रिक्स के स्तर-16 में नियुक्त करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2027 को उनके रिटायरमेंट की डेट तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो रहेगा.”

वितुल कुमार से कार्यभार संभालेंगे
सिंह सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक वितुल कुमार से कार्यभार संभालेंगे, जो वर्तमान में डीजी-सीआरपीएफ के पद का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे हैं. उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को पिछले साल 30 दिसंबर को डीजी-सीआरपीएफ के पद के लिए कार्यवाहक प्रभार दिया गया था, जो 31 दिसंबर 2024 को मौजूदा बल प्रमुख अनीश दयाल सिंह के रिटायर होने पर कार्यभार संभालेंगे.

सख्त पुलिस अधिकारी हैं सिं
सिंह की छवि एक सख्त पुलिस अधिकारी की है. उन्होंने एसपीजी के साथ भी काम किया है. 2013 से वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, जहां उन्होंने महानिरीक्षक के रूप में काम किया. हालांकि उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होना था, लेकिन नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ राज्य भर में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए उन्हें दिसंबर 2019 में अचानक एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) के रूप में असम वापस भेज दिया गया.

एक्स पर लाखों फॉलोवर्स
विशेष डीजीपी (कानून व्यवस्था) के रूप में सिंह ने असम में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशक के रूप में भी काम किया और 2021 में राज्य सरकार द्वारा गठित राइनो प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया. सिंह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक्स पर उनके 214.7k फॉलोअर्स हैं.

Read more

Local News