Thursday, January 23, 2025

उड़े पुलिस के भी होश,कोलकाता से हरियाणा जा रहा था ट्रक, बिहार में पुलिस ने रोका ट्रक तो क्या? पाया,तलाशी लेते ही बरामद हुआ….।!

Share

बिहार न्यूज़ : बिहार के गोपालगंज जिले में अचंभित करने वाली घटना देखने को मिली। असलियत में कोलकाता से हरियाणा जा रही एक ट्रक को बिहार के गोपालगंज में रोककर जब पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की तो पुलिस भी आश्चयचकित रह गयी।दरअसल ट्रक के अंदर चोरी-छिपे बैन की गयी मछलियों को छुपा कर रखा गया था।इस ट्रक से काफ़ी बड़ी सप्लाई की जानी थी, लेकिन पुलिस ने रास्ते में तस्करों के साजिस को नाकाम कर दिखाया।दरअसल गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्ताईस क्विंटल प्रतिबंधित मांगुर मछलियों को जब्त किया। यह मछलियां कोलकाता से तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने बरहिमा टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका। तो पाया ट्रक की तलाशी में प्रतिबंधित मांगुर मछलियां मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। खोदा गया गड्ढा, मछलियों को नस्ट करने की थी प्लानिंग इस मामले में बांका जिले के रहने वाले दो तस्कर, दीपंकर दास और रेयाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इन मछलियों को समाप्त करने के लिए गड्ढा खोदकर मार दिया। गौरतलब है कि मांगुर मछली पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि इसे खाने से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। इसके बावजूद, तस्कर लगातार इन मछलियों की अवैध सप्लाई कर रहे हैं।इससे पहले भी पुलिस कई बार मांगुर मछलियों की तस्करी का पर्दाफाश करते आई है। बावजूद इसके, तस्करों की करतूत रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर इस अवैध व्यापार पर शिकंजा कसने का संकेत दिया है.… एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मछली समेत सभी अवैध धंधा में लगे तस्करों के सिंडिकेट को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Read more

Local News