Wednesday, May 14, 2025

इस साल जम्मू-कश्मीर से कुल 3622 यात्री यात्रा कर रहे हैं. श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई 2025 को रवाना हुआ था.

Share

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद बुधवार को हज यात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू-कश्मीर से मक्का, सऊदी अरब के लिए रवाना होगा. श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई 2025 को रवाना हुआ था. भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते से जम्मू-कश्मीर के तीर्थयात्रियों को राहत मिली है. जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुजात अहमद कुरैशी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उड़ानें फिर से शुरू होंगी.

उन्होंने बताया कि इस साल जम्मू-कश्मीर से कुल 3622 यात्री यात्रा कर रहे हैं, जिनमें से श्रीनगर से प्रतिदिन केवल 178 यात्री ही रवाना हुए हैं, जबकि दिल्ली को अपना गंतव्य चुनने वाले जम्मू-कश्मीर के 480 यात्री सफलतापूर्वक रवाना हो चुके हैं.

हालांकि, बाकी बचे यात्री अधर में थे, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 14 मई तक हज उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. हज कमेटी की ओर से जारी अधिसूचना में यात्रियों को धैर्य रखने, नए शेड्यूल का इंतजार करने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई थी. बता दें कि, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर को उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर 9 मई से श्रीनगर हवाई अड्डे के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के 31 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद इसे फिर से खोला गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद श्रीनगर में उड़ान परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

Read more

Local News