आगामी दिनों में झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई जिलों में आंधी और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
रांची: उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश से झारखंड होते हुए बांग्लादेश तक बने टर्फ लाइन और सब हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आसपास में बने अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव झारखंड पर पड़ा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर तेज हवा के झोंके के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है.
मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 56.2एमएम वर्षा चंद्रपुरा में रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र रांची ने शनिवार 12 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह और धनबाद में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रहने वाले लोगों से खराब मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम केंद्र के अनुसार इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा भी हो सकती है. शेष राज्य में आंधी, वज्रपात और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की भी संभावना है. 13-14 अप्रैल को मौसम केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभवना है. 15 अप्रैल को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
शुक्रवार को सरायकेला सबसे गर्म!
मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को राज्य का अधिकतम तापमान सरायकेला-खरसावां जिला में रिकॉर्ड हुआ, जहां पर 37.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा. शुक्रवार 11 अप्रैल को राज्य का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, लातेहार में रिकॉर्ड हुआ है.
एक नजर शहर/जिला के अधिकतम तापमान पर
मौसम विभाग रांची के अनुसार 11 अप्रैल को रांची का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है जबकि जमशेदपुर का 35.6, डालटनगंज का 35, बोकारो का 36.6, चाईबासा का 36.4, चतरा का 31.8, देवघर का 32.4 ,धनबाद का 29.4, गोड्डा का 33.9, गढ़वा का 35.3, गुमला का 33.9, हजारीबाग का 31.8, जामताड़ा का 31.2, खूंटी का 33.6, लातेहार का 29.9, लोहरदगा का 33.3, पाकुड़ का 31.7 और सिमडेगा का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.