बेंगाबाद के कजरो गांव में विवाहिता की गला रेत कर हत्या का मामला
Giridih News : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की कजरो गांव में विवाहिता आसमां खातून की हत्या मामले में रविवार को मृतका के पिता याकूब मियां की शिकायत पर आसमा के पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आसमा के पति मकसूद उर्फ भोला मियां को रविवार को जेल भेज दिया. याकूब मियां की शिकायत पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 74/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पति मकसूद मियां के अलावा उसके एक महिला रिश्तेदार और दो अन्य युवकों को नामजद किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पति के बाइक की किस्त चुकाने के लिए समूह से लोन नहीं लेने पर की गयी हत्या
याकूब मियां ने शिकायत में कहा है कि उसका दामाद मकसूद मियां उसकी आसमा को बाइक की किस्त जमा करने के लिए समूह से लोन लेने का दबाव बना रहा था. पुत्री ने समूह से लोन लेने से इंकार किया, तो उसके पति व कुछ रिश्तेदारों ने मिल कर शुक्रवार की रात चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी शादी समारोह में भाग लेने गांडेय थाना क्षेत्र के मडवाटांड़ गांव चले गये. शनिवार की सुबह उसे बेटी की हत्या की जानकारी मिली, तो कजरो गांव पहुंचे. पुलिस की सक्रियता से शनिवार को आरोपी मकसूद को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में पुलिस को दो साथी और एक महिला का नाम बताया है, जिन्होंने उसी पत्नी की हत्या में मदद की थी. अन्य आरोपी फरार हैं. बेंगाबाद थानेदार जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.