Monday, March 10, 2025

 आसनसोल – पटना और आसनसोल -गोरखपुर के बीच चलेगी अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेनें

Share

पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन ने होली के त्योहार के अवसर पर आसनसोल-पटना और आसनसोल-गोरखपुर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है.

देवघर. पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन ने होली के त्योहार के अवसर पर आसनसोल -पटना के अलावा आसनसोल -गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की गयी है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 03511 आसनसोल-पटना अनारक्षित होली स्पेशल 13 मार्च को आसनसोल से 11:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18:45 बजे पटना पहुंचेगी और 03512 पटना-आसनसोल अनारक्षित होली स्पेशल 13 मार्च को 19:45 बजे पटना से रवाना होगी. अगले दिन 03:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर जसीडीह, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल जंक्शन, लक्खीसराय जंक्शन, बरहिया, हाथीदह जंक्शन, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा और पटना साहेब स्टेशनों पर रुकेगी. 03513 आसनसोल-गोरखपुर अनारक्षित होली स्पेशल 12 मार्च को आसनसोल से 18:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 03514 गोरखपुर-आसनसोल अनारक्षित होली स्पेशल 13 मार्च को 13:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. अगले दिन 03:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल जंक्शन, बरहिया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी. दोनों विशेष ट्रेनों में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी बैठने की सुविधा होगी.

Table of contents

Read more

Local News