आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट 2025 पेश करने जा रही है. इससे पहले देशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. तेल कंपनियों ने फरवरी महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक दामों में कटौती की गई है. कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 7 रुपये की कटौती की है. नए दाम आज से लागू हो गए हैं. कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. उसके दाम स्थिर बने हुए हैं.
कंपनियों ने जारी किए नए दाम
तेल कंपनियां महीने की हर पहली तारीख को सिलेंडर के दाम को अपडेट करती हैं. इसी सिलसिले में नए दाम जारी किए गए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक नजर डालें तो 19 किग्रा. वाले कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें दिखाई दे रही हैं. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गए हैं. मायानगरी मुंबई में नए दाम 1756 से घटकर 1749.50 रुपये हो गए हैं. वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में यही सिलेंडर 1966 से घटकर 1959.50 रुपये रह गई है.
जनवरी में घटाए गए थे दाम
इससे पहले तेल कंपनियों ने साल के पहले महीने जनवरी में भी दामों में कटौती की थी. कंपनियों ने 14 से लेकर 16 रुपये तक दामों में कटौती की थी. वहीं, दिसंबर में कमर्शियल गैस के दामों में वृद्धि की गई थी.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. इसके दाम जस के तस बने हुए हैं. यह सिलेंडर 1 अगस्त 2024 के दाम पर ही उपलब्ध है. राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में यही सिलेंडर 818.50 रुपये पर बिक रहा है