Friday, March 14, 2025

आधा झारखंड नहीं जानता बेटियों के लिए चलायी जा रही इस योजना के बारे में, मिलता है 30 हजार रुपये

Share

बेटियों के लिए चलायी जा रही मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के बारे में झारखंड के बहुत सारे लोगों को पता नहीं है. यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत बी.टेक और डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को 30 हजार रुपये 15 माह तक दिया जाता है

रांची : बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए झारखंड सरकार कई योजनाएं चलाती हैं. लेकिन इनमें से गिने चुने योजनाओं के बारे में ही लोगों को पता होता है. परिणाम यह होता है कि बेटियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए भारी परेशानियों करना पड़ता है. कई तो पैसे की तंगी की वजह से या तो पढ़ाई छोड़ देती हैं या फिर अपने सपनों को ही मार देती है. ऐसे ही एक योजना है जिसके बारे में आधा झारखंड नहीं जानता. इस योजना का नाम मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना है. जो खास तौर से बी.टेक करने वाली छात्राओं को दिया जाता है. इस योजना के तहत छात्राओं को हर साल छात्राओं को 30 हजार रुपये दिया जाता है. वहीं, डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को सलाना 15 हजार रुपये मिलता है.

कौन कर सकता है आवेदन

झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना में बी.टेक या डिप्लोमा में दाखिला ले चुकी छात्राएं आवेदन कर सकती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है.

क्या है जरूरी मापदंड

  1. आवेदिका को झारखंड की स्थायी निवासी होना चाहिए.
  2. छात्रा बी.टेक के द्वितीय, तृतीय या चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत हो.
  3. पहले से किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही छात्रा इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी.
  4. छात्रा को पिछले वर्ष में बिना किसी बैक पेपर के न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है .
  5. परिवार की कुल वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  6. छात्रा को झारखंड राज्य में स्थित स्कूलों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होगा .
  7. लेटरल एंट्री के लिए, 10वीं के साथ डिप्लोमा/आईटीआई/बीएससी परीक्षा झारखंड के मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना आवश्यक है . वहीं, डिप्लोमा करने वाली छात्राओं को भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

छात्राओं को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेवसाइट जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही आपको मांगे जा रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति अपलोड करना होगा. इसके बाद विभागाध्यक्ष (HOD) द्वारा अनुमोदित हस्तलिखित आवेदन एकेडमिक सेक्शन में जमा करें . इसके साथ ही आपको स्व-सत्यापित दस्तावेजों की दो प्रतियां भी जमा करना अनिवार्य होगा.

किन किन आवश्यक दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

  1. आय प्रमाण पत्र या वैध राशन कार्ड
  2. पिछले वर्ष के सेमेस्टर की मार्कशीट
  3. 10वीं और 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा के प्रमाण पत्र
  4. डिप्लोमा/आईटीआई/बीएससी प्रमाण पत्र (केवल लेटरल इंट्री में प्रवेश के लिए).
  5. छात्रा द्वारा लिखा हुआ आवेदन पत्र

Table of contents

Read more

Local News