Tuesday, May 20, 2025

आदमखोर बने पटना के आवारा कुत्ते, 3 बच्चे समेत 7 हुए शिकार, तीन गंभीर

Share

पिछले 24 घंटे में शहर के पाटलिपुत्रस के कुर्जी बालूपर इलाके में ही एक आवारा कुत्ते ने तीन बच्चे समेत सात लोगों का काट लिया है. उन्हें न्यू गार्डनर रोड अस्ताल में इलाज के लिए लाया गया.

पटना. गर्मी आते ही शहर में कुत्ते काटने के मामले लगातार बढ़ेने लगे हैं. शहर के न्यू गार्डनर रोड अस्ताल में कुत्ते के शिकार करीब आधा दर्जन मरीज भर्ती हैं, जबकि कई मरीज इलाज के बाद घर लौट जाते हैं. पिछले 24 घंटे में शहर के पाटलिपुत्रस के कुर्जी बालूपर इलाके में ही एक आवारा कुत्ते ने तीन बच्चे समेत सात लोगों का काट लिया है. उन्हें न्यू गार्डनर रोड अस्ताल में इलाज के लिए लाया गया. उनमें से तीन बच्चे की हालत गंभीर है. इनमें से दो सगे भाई-बहन हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां से उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्ताल के इंफेक्शन डिजिज यूनिट में भेजा गया है.

कई लोगों को अब तक बना चुका है शिकार

जानकारी के अनुसार घटना दिन दोपहर करीब 12:15 बजे की है. न्यू गार्डनर रोड में गंभीर रूप से पहुंचे कुर्जी बालूपर के पीड़तों में राकेश प्रसाद की पुत्री रचना कुमारी (5), अंकुश कुमार (2), विकास कुमार की पुत्री वैष्णवी कुमारी (6) के अलावा 41 वर्षीय महिला अमृता कुमारी, 25 वर्षीय युवक सननी कुमार शामिल है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी स्थान पर कुत्ते ने दो और लोगों को शिकार बना है. मोहल्ले के लोग आदमखोर कुत्ते से दहशत में हैं. नगर निगम को कई बार इन कुत्तों को लेकर सूचित किया जा चुका है, लेकिन निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान अब तक नहीं दिया है.

शरीर के आधा दर्जन जगहों को कुत्ते न नोच खाया

न्यू गार्डनर रोड अस्ताल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि रचना, अंकुश और वैष्णवी के शरीर के आधा दर्जन जगहों पर कुत्ते ने नोच खाया है. वहीं अस्ताल मरीज के साथ पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुर्जी बालूपर के शक्तिनगर रोड नंबर सात में बच्चे घर के बाहर बैठे थे. उधर से गुजर रहे एक युवक सननी कुमार को सबसे पहले कुत्ते ने काटा. उसके बाद तीनों बच्चे को काटा. उन्हें बचाने गयी महिला अमृता कुमारी को काटा. यहां तक कि अंकुश भाग रहा था, तो आधा दर्जन कुत्तों ने एक साथ हमला बोल दिया और उसे अपना शिकार बना लिया. मामला गंभीर होते देख पास के लोग जब दौड़ाए तो कुत्ते वहां से भाग गये.

Table of contents

Read more

Local News