Friday, January 24, 2025

आठवें वेतन आयोग के गठन से लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा : पीएम मोदी

Share

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आठवें वेतन आयोग पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की. इस बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में खत्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि अभी 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें प्राप्त करने के लिए पूरा समय मिल सकेगा.

इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि हम सभी को सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रयासों को लेकर गर्व है, जो विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं. साथ ही पीएम ने कहा कि आठवें वेतन आयोग पर कैबिनेट के निर्णय से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ खपत को भी बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी ने कैबिनेट के द्वारा आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्‍च पैड की स्‍थापना को स्‍वीकृति दिए जाने पर कहा कि इससे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूती के साथ ही वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में तीसरा लॉन्च पैड स्थापित करने का कैबिनेट निर्णय हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत प्रदान करेगा और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करेगा.

बता दें कि लॉन्‍च पैड परियोजना इसरो के अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण वाहनों के लिए श्रीहरिकोटा में बुनियादी ढांचे के स्‍थापना पर जोर देती है. इससे सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र में मौजूद दो लॉन्‍च पैड के लिए तीसरा विकल्‍प मुहैया होगा. इस वजह से भविष्‍य में भारत के मानव युक्‍त अंतरिक्ष मिशन की प्रक्षेपण को बढ़ावा मिलेगा.

Read more

Local News