Saturday, May 24, 2025

आज 24 मई 2025 का पंचांग: ज्येष्ठ माह की द्वादशी तिथि पर बन रहा संयोग, शुभ कार्यों की योजना बनाने से होगा लाभ

Share

आज की तिथि दान आदि के लिए अच्छी है. इस पर शुक्र का अधिकार है.

 आज 24 मई, 2025 शनिवार, के दिन ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है. इस तिथि पर शुभ ग्रह शुक्र का अधिकार है. यह तिथि दान देने के लिए अच्छी मानी जाती है. इस दिन शुभ कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए. आज अपरा एकादशी का पारण है. आज शनि त्रयोदशी और प्रदोष व्रत भी है.

24 मई का पंचांग

  • विक्रम संवत : 2081
  • मास : ज्येष्ठ
  • पक्ष : कृष्ण पक्ष द्वादशी
  • दिन : शनिवार
  • तिथि : कृष्ण पक्ष द्वादशी
  • योग : आयुष्मान
  • नक्षत्र : रेवती
  • करण : कौलव
  • चंद्र राशि : मीन
  • सूर्य राशि : वृषभ
  • सूर्योदय : सुबह 05:55 बजे
  • सूर्यास्त : शाम 07:17 बजे
  • चंद्रोदय : तड़के 3.33 बजे (25 मई)
  • चंद्रास्त : शाम 4.11 बजे
  • राहुकाल : 09:15 से 10:56
  • यमगंड : 14:16 से 15:56

व्यापार की योजना बनाने के लिए उपयुक्त है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र मीन राशि में 16:40 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बुध हैं। देवता पूषा है. यह कोमल और सौम्य स्वभाव का नक्षत्र है. यह नक्षत्र आध्यात्मिक उन्नति के काम के साथ व्यापार की योजना बनाने के लिए उपयुक्त है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 09:15 से 10:56 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

Read more

Local News