Friday, January 24, 2025

आज का मौसम: अचानक बदला मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहर का हाल

Share

कुछ दिनों की गर्मी के बाद एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. बर्फबारी से जहां मौसम सुहाना हो रहा है. वहीं, मैदानी इलाके के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां के लोग शीतलहर से परेशान हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं.

राजधानी और एनसीआर का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते यहां का मौसम बदला है. आगे कुछ दिन ऐसा ही रहने वाला है. वहीं, तेज धूप से लोगों को जहां राहत मिल रही थी. वहीं, बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. आज शुक्रवार सुबह घना कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. यहां के न्यूनतम टेम्परेचर भी गिर गया है. अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने बताया कि लोगों को शीतलहर और कोहरे का सामना करना पड़ेगा. इससे राहत नहीं मिलने वाली है. सप्ताह के अंत तक बारिश की संभावना है. वहीं, लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

उत्तर भारत के राज्यों का हाल
बात उत्तर भारत के राज्यों की करें तो यहां पश्चमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में कई जगहों से बारिश की सूचना मिली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां बादल छाए रहे. वहीं, राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. शनिवार-रविवार तक ऐसा ही रहेगा. शीतलहर और पछुआ पवन लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहा है. वहीं, रविवार 26 जनवरी और सोमवार 27 जनवरी तक कोहरे के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

बात राजस्थान की करें तो यहां भी कई जिलों में बारिश हुई है, जिससे सर्दी का सितम बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कहा है कि अभी बारिश का दौर थमा नहीं है. वहीं, राजधानी जयपुर में पारा गिरता जा रहा है. भरतपुर, बीकानेर, फतेहपुर, चुरु समते कई जिलों में पारा गिरने की सूचना मिली है.

पश्चिम बंगाल में भी कमोबेश यही हाल है. घने कोहरे ने 70 से अधिक फ्लाइट्स को प्रभावित किय है. करीब 40 फ्लाइट्स देरी से उड़ीं और 20 से ज्यादा समय से नहीं आईं. वहीं, कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करने की भी जानकारी मिली है. विजिबिलिटी बेहद कम होने से हालात बिगड़ गए हैं.

बिहार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी राहत नहीं मिल रही है. बर्फबारी का असर दिखाई दे रहा है. लोगों ने सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए हैं. गलन कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई जिलों में घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है.

  • दक्षिण भारत में भी बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है. तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश भी जमकर हो रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश और केरल में भी बरसात से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने कन्याकुमारी, थुथुकडी समते कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Read more

Local News