Wednesday, May 14, 2025

आजकल आधार कार्ड से धोखाधड़ी के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं. कोई भी आपके आधार कार्ड से धोखाधड़ी कर सकता है.

Share

नई दिल्ली: आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. छोटे-मोटे कामों से लेकर बड़े-बड़े कामों तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. चाहे आपको बैंक अकाउंट खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो या ट्रेन या फ्लाइट टिकट बुक करनी हो…आपको हर जगह आधार कार्ज की जरुरत होती है. आजकल आधार कार्ड से धोखाधड़ी के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं. कोई भी आपके आधार कार्ड से आपकी जानकारी लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है.

आधार कार्ड का हर जगह इस्तेमाल होने की वजह से लोग बिना सोचे-समझे अपना आधार कार्ड किसी को भी दे देते हैं, जिसके बाद जालसाज आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना आधार कार्ड किसी को देते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

आधार कार्ड से जुड़े स्कैम

  • फर्जी लोन- कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाज आधार डिटेल लेकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं. बाद में असली व्यक्ति के पास रिकवरी कॉल आने लगती है, जिसे इस लोन के बारे में कोई जानकारी नहीं होती. किसी भी अनजान ऐप या वेबसाइट पर आधार की जानकारी शेयर करने से पहले सौ बार सोचें.
  • ओटीपी स्कैम- इस ​​स्कैम में साइबर ठग फोन पर कॉल करके खुद को बैंक या यूआईडीएआई अधिकारी बताते हैं. फिर किसी बहाने से आपके मोबाइल पर आया ओटीपी मांगते हैं. जैसे ही आप ओटीपी शेयर करते हैं, आपके आधार से जुड़े अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं. याद रखें, कोई भी सरकारी संस्था कभी भी ओटीपी नहीं मांगती.
  • आधार क्लोनिंग- आधार कार्ड को स्कैन करके उसका क्लोन बनाया जाता है. इस क्लोन का इस्तेमाल फर्जी पहचान बनाकर कई तरह की धोखाधड़ी में किया जाता है- जैसे सिम खरीदना, बैंक अकाउंट खोलना या ई-वॉलेट का इस्तेमाल करना. अपने आधार की कॉपी पर केवल KYC उद्देश्य के लिए जरूर लिखें.
  • फर्जी आधार केंद्र- कुछ जालसाज फर्जी आधार अपडेट या नामांकन केंद्र खोलते हैं. ये केंद्र असली जैसे दिखते हैं लेकिन इनका UIDAI से कोई लेना-देना नहीं होता, लोग यहां अपने दस्तावेज और बायोमेट्रिक डेटा देते हैं, जिसका बाद में धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अपना डेटा केवल रजिस्टर्ड आधार केंद्रों पर ही दें.
  • फर्जी सिम कार्ड- कुछ जालसाज आधार का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट करते हैं. इससे आपका नंबर किसी और के हाथ में चला जाता है और OTP समेत सारी जानकारी उनके पास पहुंच जाती है. इस सिम का इस्तेमाल सोशल मीडिया या बैंक फ्रॉड के लिए भी किया जा सकता है.

Read more

Local News