Saturday, April 19, 2025

आईपीएल में आज मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share

IPL 2025: आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले जानें सब कुछ.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में अब तक दोनों टीमों ने खराब प्रदर्शन से अपने फैंस को निराश किया है. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें आज मैच जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी. प्वाइंट्स टेबल में जहां एमआई 7वें स्थान पर है वहीं, एसआरएच नौंवे पायदान पर है.

IPL में आज मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला
हार्दिक पांड्या की कमान वाली मुंबई इंडियंस की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर बैटिंग पावरहाउस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से भिड़ेगी. इस सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को मजबूत टीम माना जा रहा था, लेकिन उसने लगातार खराब प्रदर्शन किया है. एमआई ने अभी तक आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले है, जिसमें 4 मैच गंवाए हैं और सिर्फ 2 में उसे जीत हासिल हुई है. हालांकि, अपने पिछले मुकाबले मे उसने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर उसके विजय रथ को रोककर जीत दर्ज की थी. आज हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी एमआई की टीम अपनी इस लय को बरकरार रखते हुए मुकाबले को जीतना चाहेगी.

वहीं, कई धाकड़ बल्लेबाजों से सजी हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में सिर्फ 2 मैचों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम ने भी अभी तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 2 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने जो दो मैच जीते हैं वो उसमें रनों की बारिश हुई है और कुछ रिकॉर्ड्स टूटे हैं. अपने पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर 8 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की थी. आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी पिछले सीजन की रनर-अप टीम चाहेगी कि वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखे और मैच जीते.

MI vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, इसमें एमआई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, हैदराबाद ने 10 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से भी 3 मुंबई ने जीते हैं जबकि 2 मैच हैदराबाद ने जीते हैं.

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से ही हाई स्कोरिंग वाला मैदान रहा है, और फैंस दोनों टीमों के बल्लेबाजों से कुछ धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं, जिसका श्रेय स्टेडियम की छोटी बाउंड्री लाइन को जाता है. टॉस शायद ही महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन फिर भी, अधिकतर कप्तान इस मैदान पर दूसरी पारी में बाद में ओस आने की संभावना को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं.

MI vs SRH दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर: जीशान अंसारी

Read more

Local News