झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तेज हवाओं के झोंके चलेंगे. इस दौरान बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 17 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिल सकती है.
रांची-झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में तेज हवाओं का झोंका और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
17 अप्रैल तक बारिश की संभावना
झारखंड में आज बारिश के आसार हैं. राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा एवं लोहरदगा जिला उत्तर पश्चिमी भाग में आता है. उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 17 अप्रैल तक राज्य में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की होगी वृद्धि

झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कैसा रहा मौसम का मिजाज?
झारखंड में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, जबकि कहीं-कहीं आंधूी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. सबसे अधिक बारिश 56.2 मिलीमीटर चंद्रपुरा (बोकारो) में दर्ज की गयी है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.