Thursday, January 23, 2025

अमानत बराज से विस्थापितों को 15 फरवरी तक मिलेगा मुआवजा, पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई 

Share

पलामू: अमानत बराज के विस्थापितों को 15 फरवरी तक मुआवजा मिल जाएगा. इससे पहले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और मुआवजे के लिए 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे. गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पलामू के समीप अमानत बराज पहुंची. इस टीम में जल संसाधन विभाग के सचिव और मुख्य अभियंता, पलामू के डीसी शशि रंजन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

अमानत बराज का निर्माण 2003 में हुआ था लेकिन विस्थापितों के मुआवजे और विवाद के कारण परियोजना का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था. परियोजना को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पहल की है और इसकी समीक्षा भी की है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अमानत सिंचाई परियोजना के पूरा होने से पलामू के पांकी तरहसी लेस्लीगंज पाटन के इलाके को पानी मिलेगा. परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया है, जिसके बाद मौके पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

मंत्री ने कहा कि 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को परियोजना स्थल पर विशेष शिविर लगाया जाएगा और ग्रामीणों के मुआवजे व अन्य विवादों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य 15 फरवरी तक सभी ग्रामीणों को मुआवजा देना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. भविष्य में कई हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

Read more

Local News