राज्य के अंडा उत्पादकों के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इस संबंध में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है. विभाग का लक्ष्य राज्य में मांग के अनुरूप अंडा का उत्पादन करना है.
झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. राज्य के अंडा उत्पादकों के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इस संबंध में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है.
अंडा उत्पादन से जुड़े लोगों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
पशुपालन निदेशालय हेसाग में कल मंगलवार को दिन भर चली मैराथन उद्यमशीलता को सहयोग करने की कार्य योजना बनायी गयी. इस बैठक में बताया गया कि विभाग का लक्ष्य राज्य में मांग के अनुरूप अंडा का उत्पादन करना है. सब्सिडी के जरिये विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग करेगी. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के जनसेवकों की ट्रेनिंग विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द करायी जाये. राज्य भर के जनसेवकों का अलग-अलग ग्रुप बना कर उन्हें बीएयू के कृषि वैज्ञानिक ट्रेनिंग देंगे.
रांची समेत 12 जिलों में होगी नेचुरल फार्मिंग
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) के तहत 88 प्राकृतिक खेती क्लस्टर स्थापित करने के लिए झारखंड के 12 जिलों का चयन किया है. इनमें रांची, पलामू, देवघर, दुमका, गिरिडीह, साहिबगंज, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम शामिल है. यहां नेचुरल फार्मिंग पर काम होगा. इन सभी जिलों का चयन नदी बेसिन की निकटता, आदिवासी आबादी, पिछली जैविक पहल और उच्च या निम्न रासायनिक उर्वरक उपयोग वाले क्षेत्रों जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया है.