अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव के समीप एनएच 27 पर बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक मां -बेटे की पहचान ब्रह्मपुरा निवासी प्रमिता कुंवर ( 55 ) एवं उनके पुत्र सम्राट कुमार (26 ) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार मां-बेटा पूर्वी चंपारण के मेहसी गांव स्थित अपने पुत्री के घर आयोजित शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही कोदरकट्टा गांव के पास पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने तत्काल जख्मी दोनों को सीएचसी लाया. चिकित्सकों ने सम्राट कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसकी मां को प्राथमिक उपचार के बाद अचेतावस्था में बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच में चिकित्सा के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. मौत होने की जानकारी दामाद वैशाली जिले के शहदेई निवासी अमित कुमार ने दी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.वहीं थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से पुरानी बाजार निवासी योगेंद्र राम की पत्नी ललिता देवी जख्मी हो गयी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चिकित्सा के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.