Saturday, April 19, 2025

अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

Share

राशन कार्ड धारकों को ई‐केवाईसी करवाने के लिए दी गयी अंतिम तिथि अब समाप्त होने वाली है. अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक अगर आपने ई‐कवाईसी नहीं करवाया, तो आपका नाम राशन कार्ड की सूची से कट सकता है. रियायती दर पर राशन का लाभ उठाते रहने के लिए जल्द से जल्द ई‐केवाईसी का काम पूरा कर लें.

 झारखंड के राशनकार्ड धारकों को ई‐केवाईसी करवाने के लिए दी गयी अंतिम तिथि अब समाप्त होने वाली है. अगर आपने अब तक किसी कारणवश ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें. सरकार द्वारा पहले ही ई‐कवाईसी के लिए अंतिम तिथि 30 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 की जा चुकी है. 30 अप्रैल तक अगर आपने ई‐कवाईसी नहीं करवाया, तो आपका नाम राशन कार्ड की सूची से कट सकता है.PauseMut

सभी राज्यों को शत प्रतिशत ई-केवाईसी का निर्देश

खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय पाटिल ने मार्च में सभी राज्यों को पत्र जारी कर अंतिम तिथि तक शत प्रतिशत ई-केवाईसी का काम पूरा करने का निर्देश दिया था .उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राज्यों की सब्सिडी होल्ड पर रखी जायेगी. इसके अलावा ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं कराने वाले राज्यों के अनाज आवंटन में भी कटौती की जायेगी. केंद्र सरकार ने अनाज वितरण में पारदर्शिता और डुप्लीकेसी रोकने के लिए सभी राशनकार्ड धारी सदस्यों की ई‐केवाईसी को अनिवार्य किया गया है.

85 लाख से अधिक लाभुकों का नहीं हुआ था ई‐कवाईसी

झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े कुल लाभुक सदस्यों की संख्या 2 करोड़ 63 लाख 80 हजार 652 है, लेकिन 30 मार्च की अंतिम तिथि तक केवल 1 करोड़ 78 लाख 60 हजार 286 सदस्यों का ही ई‐कवाइसी हो पाया था. अंतिम तिथि तक भी 85 लाख 20 हजार 366 लाभुक ई‐कवाईसी कराने से वंचित थे. इसी कारण ई‐कवाइसी की अंतिम तिथि बढ़ायी गयी थी, ताकि शत-प्रतिशत ई‐कवाईसी पूरी हो सके.

Read more

Local News