Wednesday, January 22, 2025

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स का कमाल, 7 महीने में पहली बार किया स्पेसवॉक 

Share

फ्लोरिडा: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले सात महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसी हुई हैं. सात महीने में उन्होंने पहली बार आईएसएस से बाहर निकलकर स्पेसवॉक किया यानी उन्होंने अंतरिक्ष में चहलकदमी की. दरअसल, आईएसएस की कमांडर सुनीता विलियम्स को साथी अंतरिक्ष यात्री निक हेग के साथ कुछ लंबित बाहरी मरम्मत कार्य करने थे.

नासा ने एक्स पर स्पेसवॉक को लाइव दिखाया. नासा के मुताबिक, भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स का यह आठवां स्पेसवॉक था. हालांकि, उन्होंने 12 साल के बाद ऐसा किया है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, निक हेग और सुनी विलियम्स ने हमारे NICER (न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर) एक्स-रे दूरबीन की मरम्मत सहित स्टेशन के अपग्रेड में सहयोग करने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर कदम रखा.

नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे के आसपास अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर आए और चहलकदमी की. जब दोनों स्पेस स्टेशन से बाहर आए, तब पृथ्वी की कक्षा में स्थित आईएसएस तुर्कमेनिस्तान से 420 किमी ऊपर था. विलियम्स ने रेडियो संदेश में कहा, “मैं बाहर आ रही हूं.”

स्पेसवॉक किसे कहते हैं
कोई अंतरिक्ष यात्री जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर आकर कोई प्रयोग करता है या कोई मरम्मत कार्य करता है, तो इस प्रक्रिया को स्पेसवॉक कहा जाता है.

मार्च-अप्रैल में धरती पर लौटने की उम्मीद
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के मार्च-अप्रैल में अंतरिक्ष से धरती पर वापस आने की उम्मीद है.

विलियम्स और विल्मोर ने पिछले जून में बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल में उड़ान भरी थी. यह एक सप्ताह की परीक्षण उड़ान की थी यानी उन्हें एक हफ्ते में वापस धरती पर लौटना था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्री सात महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.

Read more

Local News