Tuesday, April 8, 2025

अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Share

कोडरमा आरपीएफ ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. गश्ती के दौरान सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ,आरक्षी जितेंद्र कुमार व आरक्षी जितेंद्र कुमार जब प्लेटफार्म संख्या 04/05 पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के बगल वाले यात्री शेड के पास पहुंचे, तो उन्हें तीन लोग पिट्टू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखे. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अभिषेक कुमार पिता राजीव शर्मा नदौल थाना मसौढ़ी जिला- पटना (बिहार), हिमांशु कुमार पिता प्रेम प्रकाश सिंह पिपरपुरा थाना खीरीमोड़ जिला- पटना (बिहार) व किशन कुमार पिता संजय प्रसाद थाना किंजर, जिला- अरवल (बिहार) बताया. जब अभिषेक कुमार के बैग को चेक किया गया, तो उसमें चार मैजिक मोमेंट रिमेस ऑरेज क्षमता 750 मिली, हिमांशु कुमार के बैग से चार मैजिक मोमेंट रिमेस ऑरेज क्षमता 750 मिली तथा किशन कुमार के बैग से चार मैजिक मोमेंट रिमेस ऑरेज क्षमता 750 मिली बरामद हुई. शराब से संबंधित वे कोई कागजात नहीं दिख सके. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से जब्त की गयी शराब की कीमत 8880 रुपये बतायी जाती है. गिरफ्तार अभियुक्तों व जब्त शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा के हवाले कर दिया गया है

कोडरमा स्टेशन में बियर के साथ दो युवक पकड़ाये

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या छह व सात पर सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार व आरक्षी जितेंद्र कुमार ने गश्ती के दौरान फुट ओवरब्रिज के पास से दो युवकों को बियर के साथ पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मो आरजू पिता मो अब्दुला मरकुंडा थाना- मुफसिल, जिला- गया (बिहार) व रौशन कुमार पिता राजू प्रसाद पता- बरेउ थाना- मुफस्सिल, जिला- गया (बिहार) बताया. मो आरजू के पिट्टू बैग से 12 द लैंग्जरी सुप्रीम स्ट्रांग बियर (प्रत्येक की क्षमता 500 एमएल) तथा रौशन कुमार के झोला से 12 द लैंग्जरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर( प्रत्येक की क्षमता 500 एमएल) बरामद हुआ. सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने दोनों को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग कोडरमा के हवाले कर दिया. जब्त बियर की कीमत 3360 रुपये बतायी जाती है.

Table of contents

Read more

Local News